22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : कट्टा लहराने के दौरान छीनाझपटी में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर में शनिवार को उत्पन्न विवाद के बाद छीनाझपटी के दौरान कट्टा से हुई फायरिंग में बच्ची को जख्मी करने के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

जहानाबाद.

कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर में शनिवार को उत्पन्न विवाद के बाद छीनाझपटी के दौरान कट्टा से हुई फायरिंग में बच्ची को जख्मी करने के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने विवाद कर हाथापाई करने के मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही घटना में शामिल रहने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त लोदीपुर के रहने वाले कुंदन कुमार व पिता राकेश कुमार बताये जाते हैं, जिसे पुलिस ने गांव के समीप से 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है एवं विधि -सम्मत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. बताते चलें कि शनिवार को फाइनेंस कंपनी से टेंपो लेने के बाद किस्त का भुगतान नहीं करने पर कंपनी के लड़कों ने अभियुक्त के घर के समीप से टेंपो को जब्त कर ले गए थे जिससे खफा युवक गांव के ही लड़कों पर टेंपो जब्त करने का आरोप लगा रहे थे. संदेह उत्पन्न होने के कारण गांव के ही लोगों से विवाद करना शुरू कर दिया और इस क्रम में पिस्तौल निकाल कर लहराना शुरू कर दिया था, जिसमें हथियार छीनाझपटी के दौरान फायरिंग हो गई थी और भीड़ में खड़ी एक बच्ची के पैर में गोली जा लगी थी जिससे वह जख्मी हो गयी थी. पुलिस जख्मी बच्ची की मां के बयान पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel