मखदुमपुर. टेहटा थाना की पुलिस ने मुहर्रम पर्व के दौरान पीरगंज अखाड़ा से एक बच्चे से नकली दो नाली बंदूक जब्त किया है. रविवार की शाम टेहटा थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पीरगंज अखाड़ा में नकली दो नाली बंदूक लेकर एक बच्चा घूम रहा था, जिसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं सत्यापन कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे बच्चे से नकली बंदूक जब्त कर थाने लाया है. उन्होंने आम जनों से अपील किया है इस तरह के अफवाह से बचे, नहीं तो जिला प्रशासन कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है