जहानाबाद. जिले के कल्पा थाना क्षेत्र के भवानीचक गांव में बुधवार को करेंट लगने से एक किसान की मौत हो गयी. गांव के किसान सुरेंद्र सिंह अपने खेत में मोरी का पटवन करने के लिए गये थे. उनके भाई अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मोरी पटाने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह लड़खड़ा गये. फिसलन से बचने के लिए पास में लगे बिजली के पोल को पकड़ लिया. पोल में करेंट आ रहा था जिसके कारण सुरेंद्र सिंह को करेंट का जोरदार झटका लगा और वह वहीं पर गिर गये. उन्हें गिरता देख आसपास के किस दौड़े और उन्हें उठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया किंतु वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. किसान की मौत के बाद उनके परिजनों में हाहाकार मच गया. सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. सूचना मिलने पर कल्पा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले लिया. जहानाबाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है