जहानाबाद.
काको प्रखंड के धरहरा गांव में करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गयी. मृतक किसान सकलदेव यादव (55 वर्ष ) अपने खेत में धान की रोपनी कर रहे थे. धान की रोपनी के दौरान वह पास के खेत से धान की मोरी उखाड़ कर माथे पर रोपनी वाले खेत में ले जा रहे थे.
रास्ते में एक ट्रांसफाॅर्मर लगा हुआ है जिससे बिजली का तार नीचे लटक रहा है. मोरी ढोने के दौरान वह बिजली की तार की चपेट में आ गये जिसके कारण उन्हें करेंट का जोरदार झटका लगा और वह वहीं पर गिरकर बेहोश हो गये. इस घटना के बाद उनके परिजन और आसपास के किसान दौड़े तथा उन्हें उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. सभी दहाड़ मार कर रोने लगे. गांव के लोग और किसान के परिजन उनकी मौत के लिए बिजली विभाग को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है