कलेर. मुख्य सोन नहर कैनाल बेलसार से निकले एलपी चैनल का तटबंध एक बार फिर टूट गया, जिससे किसानों के बीच हाहाकार मच गया है. यह तटबंध पहलेजा और नयी बाजार के सामने टूटा है. इससे नहर का पानी खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है और सैकड़ों एकड़ में खेती प्रभावित हो गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष ही सिंचाई विभाग ने इस तटबंध की मरम्मत करायी थी, लेकिन हर साल पानी छोड़ते ही यह चैनल टूट जाता है. विभाग द्वारा की गयी मरम्मत की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यह टूट-फूट हर साल होती है. किसानों ने बताया कि विभाग के अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति करते हैं और फोन पर कहते हैं कि पानी को घर की ओर नहीं मोड़ सकते, धार तेज होती है तो मिट्टी टूट जाती है लेकिन विभागीय लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. स्थानीय किसानों ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में खुद बोरे से तटबंध को रोकने की कोशिश की, लेकिन पानी की तेज धार के सामने उनकी मेहनत नाकाम साबित हुई. किसान अब सिंचाई विभाग से स्थायी मरम्मत और जवाबदेही की मांग कर रहे हैं, ताकि हर साल इस तरह की पुनरावृत्ति से बचा जा सके. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जन आंदोलनकारी संगठनों ने भी इस मुद्दे को उठाने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है