22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : जमीन दखल कब्जा करने को लेकर पिता-पुत्र को पीटा

कल्पा थाना क्षेत्र के खरोज में जमीन दखल कब्जा करने को लेकर उत्पन्न विवाद में पिता -पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया.

जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के खरोज में जमीन दखल कब्जा करने को लेकर उत्पन्न विवाद में पिता -पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस संदर्भ में टिपन साव ने स्थानीय थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि पिताजी के जीवनकाल में ही हम चारों भाइयों में जमीन का बंटवारा हो गया था. बंटवारे में सभी भाई शांतिपूर्ण दखल कब्जा कर अपने-अपने हिस्से पर काबिज थे. 18 जुलाई को मैं अपने जमीन को जोत रहा था. इसी क्रम में भुवनबिगहा के रहने वाले धर्मेंद्र यादव एवं उनके साथ पांच अज्ञात लोग आये और गाली-गलौज में मारपीट करने लगे. जब मैं मना किया तो बोला कि यह जमीन मेरा है. मैं तुम्हारे भाई से जमीन लिखवाया हूं तो मेरे द्वारा बोला गया कि आप मेरे भाई का जमीन लीजिए. मेरा हिस्सा का जमीन क्यों ले रहे हैं, इतने में धर्मेंद्र यादव मेरे साथ मारपीट करने लगा. हो-हल्ला होने पर मेरा बेटा मनीष कुमार आया तो उसके साथ भी गाली- गलौज एवं मारपीट किया गया. सूचक का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोग दबंग हैं, जिन पर पूर्व में कई आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं.

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में महिला जख्मी

घोसी. नगर पंचायत के गोपालगंज बाजार में शनिवार को रास्ता के विवाद को दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे से हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला गोपालगंज बाजार निवासी जितेन्द्र कुमार की पत्नी प्रमिला कुमारी बताई जाती है. जख्मी महिला का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी में कराया गया है. जख्मी महिला ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी घोसी पुलिस को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel