जहानाबाद
. परसबिगहा थाना क्षेत्र के जेठियारा और पंडितबिगहा गांव के बीच बिजली आपूर्ति को लेकर हुए विवाद के कारण मारपीट में 10 लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार परसबिगहा थाना क्षेत्र के पंडितबिगहा गांव में रविवार को बिजली नहीं थी. उस एरिया का बिजली मिस्त्री जेठियारा गांव में रहता है. रविवार की रात वह ड्यूटी करने के बाद अपने घर गया. इसके बाद पंडितबिगहा गांव के लोग टेंपो पर सवार होकर वहां पहुंचे और बिजली मिस्त्री की पिटाई कर दी. वे लोग बिजली नहीं बनाने का आरोप लगा रहे थे. जबकि मिस्त्री का कहना था कि ग्रिड से फाल्ट के कारण उनके गांव में बिजली नहीं है.
इस बात को लेकर दोनों गांव के बीच तनाव हो गया. जेठियारा गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सुबह में परसबिगहा थाना आकर इस मामले की एफआइआर दर्ज करने की सलाह दी. जेठियारा गांव के लोग सोमवार की सुबह एफआइआर करने के लिए परसबिगहा थाना जा रहे थे. उनका रास्ता पंडितबिगहा गांव से होकर जाता है. रास्ते में पंडितबिगहा के लोगों ने उन लोगों को घेर कर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं. जबकि 10 लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जेठियारा गांव के लोगों का आरोप है कि पंडितबिगहा के लोग अक्सर उनके गांव वाले लोगों को तंग करते हैं. स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ मारपीट की जाती है. महिलाओं व बच्चियों से छेड़खानी की जाती है. परसबिगहा थाने की पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है