जहानाबाद. सिकरिया थाना क्षेत्र के मांदेबिगहा में धान रोपने को लेकर उत्पन्न विवाद में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में मांदेबिगहा के रहने वाली रेखा देवी ने स्थानीय थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 18 जुलाई को मेरे पति सुधीर दास गांव से बाहर शौच करने गये थे. शौच कर लौटने के क्रम में मेरे ही ग्रामीण दिनेश दास, नीरज कुमार समेत चार लोगों ने आरा मशीन के पास घेर लिया और मारपीट करने लगे. हल्ला-हंगामा की आवाज सुनकर मैं तथा मेरा भगिना अजीत कुमार झगड़ा छुड़ाने के लिए गया तो मेरे भगिना को दिनेश दास अपने हाथ में लिए लाठी से मार कर सिर फोड़ दिया व नीरज कुमार ने मेरे पति को मार कर लाठी- डंडे से लहूलुहान कर दिया. झगड़ा होते देख आसपास के लोग जुटे तो मामले को शांत कराया और मुझे मार खाने से बचाया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि 17 जुलाई को धान रोपने को लेकर मेरी सास से विरोधी पक्ष का विवाद हुआ था. इसी बात से खफा होकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है