22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवती के साथ छेड़छाड़ मामले में चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

शकुराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ मंगलवार की देर शाम चार युवक ने मिलकर छेड़छाड़ किया और मोबाइल भी छीन लिया.

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ मंगलवार की देर शाम चार युवक ने मिलकर छेड़छाड़ किया और मोबाइल भी छीन लिया. इस मामले में पीड़ित युवती ने बगल के गांव के चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि मैं बीते देर शाम शौचालय के लिए घर से निकला था. जैसे ही मैं बधार में पहुंचा पूर्व से घात लगाये चार युवक आये और मेरा मोबाइल छीन कर छेड़खानी करना शुरू कर दिया. हालांकि शोरगुल मचाया तो उपरोक्त लोगों ने मुझे उठाकर नदी में ले जाने लगे लेकिन किसी तरह उन लोगों से बचकर मैं भागा तथा अपने घर पहुंच कर इन सारी बात से अपने परिवार को अवगत कराया. हालांकि घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह महिला थाने की पुलिस एफएसएल टीम से मनीषा रानी सहित शकुराबाद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घंटों छापेमारी की गयी. हालांकि छापेमारी के दौरान तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं युवती से छीने गये मोबाइल को भी जब्त किया गया है. इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. जबकि एक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. काफरपुर पेट्रोल पंप के समीप से खड़े हाइवा की चोरी मखदुमपुर. बीती रात काफरपुर पेट्रोल पंप के समीप से एक हाइवा ट्रक की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में वाहन मालिक ने थाने में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार नंदनपुर गांव निवासी निरंजन कुमार का हाइवा ट्रक बंद पड़े काफरपुर पेट्रोल पंप के समीप लगा हुआ था जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है. इस मामले में वाहन मालिक के द्वारा उमता धरनई थाने में आवेदन दिया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है एवं मामले की जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel