जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के ककड़िया टोला रामसेबिगहा में बुधवार को मामूली विवाद में एक ही परिवार के लोगों के बीच हुई हिंसक झड़प में अधेड़ की हुई मौत मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक कैलू यादव के पुत्र के विकास कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 22 जुलाई को गेहूं सूखाने के क्रम में धर्मवीर कुमार द्वारा मेरे गेहूं में पानी डाल दिया गया था. इसी बात को लेकर विवाद हुआ तो मेरे चाचा को विरोधी पक्ष ने मारपीट कर हाथ तोड़ दिया जिसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दी गयी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर थाने में जाकर शिकायत देने को कहा था. पुलिस से मिले सुझाव के आधार पर हमलोग थाना में जाकर प्राथमिकी की. इसके बाद बुधवार की सुबह हमलोग सोये हुए थे. इसी बीच मेरे पिता कैलू यादव घर में से भैंस निकाल रहे थे तब धर्मवीर कुमार, दिलीप यादव, विनय कुमार समेत परिवार के 12 नामजद मिलकर लाठी-डंडे, रॉड एवं पसूली से मेरे पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस क्रम में मेरी मां चिंता देवी एवं चचेरे भाई नीतीश कुमार तथा मुझे मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. शिकायतकर्ता ने बताया है कि मारपीट की वजह से मेरी मां मौत से जूझ रही है. परिवार के अन्य सदस्य चाचा कामेश्वर यादव, पत्नी चांदनी कुमारी, चचेरे भाई उपेंद्र यादव, मामी सोनी देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. शिकायतकर्ता ने बताया है कि वीरेंद्र कुमार समेत कई लोगों ने षड्यंत्र के तहत यह घटना को अंजाम दिलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है