जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के किनारी के समीप शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना के मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कल्पा के रहने वाले अतिमेश कुमार ने कहा है कि चार जुलाई को मैं अपने जीजा इंद्रजीत कुमार के कार से अपने घर से देवकुंड जा रहे थे. इसी क्रम में किनारी आरा मशीन के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक मिनी ट्रक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मेरे कार में धक्का मार दिया और भागने लगा. धक्का मारने की वजह से मेरी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इसके बाद मैं कल्पा थाने की पुलिस को सूचित किया. धक्का मार कर भाग रहे ट्रक को सिकरिया थाना क्षेत्र के मांदेबिगहा से पकड़ा और ट्रक को सिकरिया थाना में लगाया गया. जांच-पड़ताल में शराब पीने की पुष्टि होने पर पटना जिले के भगवानगंज थाना अंतर्गत दलकोचक के रहने वाले ड्राइवर विमलेश कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है