जहानाबाद. ऊंटा सब्जी मंडी में देर शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 8 जुलाई को चौकी नंबर एक पर थे. इसी क्रम में रेलवे स्टेशन सब्जी मंडी के पास चार-पांच लड़के आपस में लड़ाई-झगड़ा करते हुए एक-दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें दोनों तरफ के लड़के जख्मी हुए. नाका क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई तो वरीय पदाधिकारी को सूचित कर गश्ती दल को बुलाया गया जब वहां पहुंचा तो देखा कि काफी भीड़ लगी थी. चार-पांच लोग आपस में मारपीट कर रहे थे. मारपीट के दौरान एक व्यक्ति का सिर फट गया. इसके बाद गश्ती दल के पदाधिकारी वहां पहुंचे और आपस में मारपीट कर रहे तीन लड़कों को पकड़ा गया एवं एक लड़का भागने में सफल रहा. पकड़े गये युवक पूर्वी ऊंटा का रहने वाला विक्की कुमार, जाफरगंज का रहने वाला मो सलमान एवं सब्जी मंडी का रहने वाला समीर बताया जाता है जिसे पुलिस के सहयोग से इलाज कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है