रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के कजियाना गांव में दो युवको के द्वारा पिस्तौल लहराते हुए वीडियो वायरल किया गया था. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ प्रशासनिक महकमा में खलबली मच गयी. पुलिस उक्त वीडियो की जांच करने में जुट गयी.
जांच के दौरान मालूम चला कि उक्त वायरल वीडियो परसबिगहा थाना क्षेत्र के कजियाना गांव के दो युवकों के द्वारा पिस्तौल लहराते वायरल किया गया है, जिसके बाद पुलिस उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शीघ्र ही दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है