21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : पहले प्यार, फिर तकरार, रिश्ता नहीं रखने पर प्रेमिका को जान मारने की दी धमकी

कहा जाता है कि प्यार में हमेशा धोखा ही मिलता है. एक ऐसा ही मामला कल्पा थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां प्रेमी ने प्रेमिका को प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी करने से इंकार करने पर जान मारने की धमकी दे रहा है.

जहानाबाद. कहा जाता है कि प्यार में हमेशा धोखा ही मिलता है. एक ऐसा ही मामला कल्पा थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां प्रेमी ने प्रेमिका को प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी करने से इंकार करने पर जान मारने की धमकी दे रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर निजी फोटो डाल कर युवती को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्पा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को सहरसा जिले के रहने वाले एक युवक से पहले मोहब्बत हुई और फिर रुसवाई होने पर तरह-तरह के हथकंडे अपना कर शादी में खलल डाल रहा है. प्रेमी के गलत हरकत से परेशान युवती ने स्थानीय थाने में प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि 1 जुलाई को सहरसा जिले के एकाधा गांव के रहने वाला युवक बहला-फुसलाकर जबरन शादी करने की नीयत से जहानाबाद रेलवे स्टेशन से लेकर चला गया था. इसके बाद मेरी मां ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अनिल मुझे दबाव देकर कहने लगा कि मैं उसके विरोध कोर्ट में गवाही दूंगी तो वह मुझे जान से मार देगा. मैं दबाव में आकर 20 मई को कोर्ट में गवाही दी कि मैं अपने चाचा के घर गयी थी. डराने-धमकाने के कारण में गलत बयान दी. जबकि युवक प्रेम-प्रसंग में जबरन ले गया था. युवती का कहना है कि मैं युवक के साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती हूं तो युवक खफा होकर जहां-जहां शादी मेरी सेट हो रही है, वहां पर मेरा निजी फोटो भेज कर कुटुंब को भड़का रहा है जिससे शादी में कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर मेरा फोटो डाल दे रहा है. और तो और मोबाइल के माध्यम से फोन कर जान मारने की धमकी देता है. प्रेमिका प्रेमी पर जबरन ले जाने के बाद सोने की बाली व गले से लॉकेट छीनने का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel