जहानाबाद. जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के कंदौल गांव निवासी शराब तस्कर प्रभात कुमार की संपत्ति जब्त होगी. अवैध खनन, शराब तस्करी जैसे अपराध के रास्ते से अर्जित की गयी संपत्ति को जब्त करने की दिशा में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. एसपी विनीत कुमार के आदेश के बाद आपराधिक तरीके से संचय की गयी अवैध संपत्ति को जब्त करने की दिशा में न्यायालय में प्रस्ताव समर्पित किया गया. साथ ही 1 जुलाई को न्यायालय से जारी किये गये नोटिस को भी तामिल कराया गया है. बताते चलें कि शराब तस्कर प्रभात वर्ष 2016 से गलत धंधे में शामिल होकर अपराध के रास्ते से अकूत दौलत कमाया है. बालू, शराब, अवैध खनन जैसे काले धंधे से अर्जित किए गए धन से घर, मकान के अलावा काफी संपत्ति बनाई है. एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शराब माफिया प्रभात पर अकेले हुलासगंज थाने में शराब तस्करी, अवैध खनन, आर्म्स एक्ट, चोरी के कुल 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिस पर वर्ष 2016 में मद्य निषेध के एक, वर्ष 2018 में मद्य निषेध के एक, अवैध खनन एवं परिवहन के एक, वर्ष 2019 में आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न मामलों के चार, वर्ष 2020 से 23 तक क्रमशः चोरी, जालसाजी, शराब एवं आर्म्स एक्ट के स्थानीय थाने में तीन मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि अपने काले कारनामे की वजह से हुलासगंज इलाके में वह चर्चित है और पिछले 9 वर्षों में कई सफेदपोशों के शागिर्द बनकर गलत गतिविधि में शामिल होकर शोहरत व दौलत कमाया है. बताते चलें कि अपराध के रास्ते से अर्जित करने वाले अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई पूर्व से चल रही है जिसमें जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के सेंधवा गांव निवासी पप्पू शर्मा के अलावे कई अन्य अपराधियों का नाम शामिल है जिसका प्रस्ताव न्यायालय में समर्पित किया जा चुका है. इसी तरह नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा-मदारपुर निवासी शराब तस्कर मिथुन मांझी के खिलाफ भी पुलिसिया कार्रवाई शुरू हो गयी है. एसपी के आदेश पर पुलिस ने अवैध तरीके से धन अर्जित करने वाले शराब तस्कर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है