जहानाबाद नगर. आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं विधि-व्यवस्था की दृढ़ स्थापना के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नगर परिषद क्षेत्र में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर एसडीओ राजीव रंजन सिंह, एसडीपीओ राजीव रंजन सिंह समेत अन्य वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे. फ्लैग मार्च का संचालन नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, संवेदनशील चौक-चौराहों एवं मुहर्रम जुलूस मार्गों पर किया गया. फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना का संचार करना, असामाजिक तत्वों में विधिक भय स्थापित करना एवं शांति-व्यवस्था के प्रति प्रशासन की तत्परता को प्रदर्शित करना था. प्रशासनिक दृष्टिकोण से फ्लैग मार्च एक प्रभावी निवारक उपाय है, जो संभावित विधि-व्यवस्था से संबंधित स्थितियों को पूर्व में ही नियंत्रित करने के लिए सहायक सिद्ध होता है. यह नागरिकों में विश्वास उत्पन्न करता है तथा आपसी समरसता को बल प्रदान करता है. जिला प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई कि वे मुहर्रम पर्व को आपसी भाईचारे, शांति एवं परंपरागत सौहार्द के साथ मनाएं तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है