घोसी
. फल्गु नदी में बाढ़ आने से कई जगहों पर फल्गु नदी में बने तटबंध को तोड़ दिया है. सूचना पाकर सीओ सुधीर तिवारी ने नदी किनारे बसे गांव का जायजा लिया. अंचल अधिकारी ने बताया कि वंशीबिगहा, आजादनगर, हरिदासपुर, कैरवा एवं भारथु गांव से पश्चिम फल्गु नदी में बने तटबंध टूटने पर स्थल पर जाकर जानकारी ली. इस सिलसिले में अंचलाधिकारी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. आबादी बस्ती में पानी नहीं घुसा है.
वहीं भारथु गांव से पश्चिम फल्गु नदी में बने तटबंध करीब पचास फिट से अधिक में टूट गया है. तटबंध टूटने से भारथु गांव के करीब सैकड़ों एकड़ जमीन में तेज पानी का बहाव होने से मनीष कुमार, आनंद कुमार, निर्मल कुमार समेत नौ मत्स्यपालकों के तालाब में बाढ़ का पानी घुसने से मछली बह गया है जिससे मत्स्य पालकों को करीब लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा है. वहीं मिल्की गांव के समीप एनएच 110 सड़क के ऊपर से बाढ़ के पानी का बहाव होने से आवागमन बाधित हो गया है. नंदना गांव के विधालय से उत्तर फल्गु का तटबंध टूटने से खेत में रोपे गये धान का फसल तेज बहाव में बह गया है. वहीं डमौआ से खिरौटी गढ़ जाने वाले रास्ते में बने कलवट टूट गया है जिससे दोनों गांव का सम्पर्क भंग हो गया है. भारथु मेटरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मोकमविगहा गांव के समीप पानी निकास का मुंह बंद रहने से किसानों को घर में पानी घुसने का चिंता सता रहा है. प्रशासन से पानी निकास का मुंह खोलवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है