जहानाबाद. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ द्वारा पौधारोपण अभियान के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य सह विश्व पर्यावरण दिवस एवं गायत्री जयंती पर विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीएम अलंकृता पांडेय उपस्थित थी. विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएम ने कहा कि लगातार वनों की कटाई के कारण हमारा पारिस्थितिकी तंत्र खतरे में पड़ गया है. जंगलों के घटने से अनेक जीव-जंतुओं की प्रजातियां विलुप्त हो रही हैं और जलवायु परिवर्तन की समस्या गंभीर होती जा रही है. वनों की कटाई के कारण प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़ और सूखे की घटनाएं भी बढ़ रही हैं, इसलिए अब समय आ गया है कि हम पौधारोपण को प्राथमिकता दें. एक पुरानी कहावत है, अगर हम पेड़ों की देखभाल नहीं करेंगे, तो हम अपनी देखभाल नहीं कर पायेंगे. पेड़ों के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना करना असंभव है. पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित गायत्री परिवार की युवा टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिले को हरा-भरा बनाने में आपलोगों का कार्य सराहनीय है. साथ ही साथ जिलावासियों से प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने की अपील की. कार्यक्रम के अंत में प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ द्वारा डीएम को पौधा देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम के जिला प्रभारी रंगेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी बचन देव कुमार, व्यवस्थापक कौशल कुमार, जिला समन्वयक हरीजी, सहायक ट्रस्टी श्यामनारायण कुमार, प्रखंड समन्वयक शंकर कुमार, प्रवीण कुमार, सुमंत शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, विनोद कुमार, अनिकेत, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार सोनी, अजीत कुमार, ब्रजकिशोर सिन्हा, शिशुपाल सिंह, मनोज मिश्रा, शुभम राज, महिला मंडल के अनिता देवी, उम्दा देवी, ममता देवी, रिंकू देवी, सुनीता देवी एवं दर्जनों की संख्या में गायत्री परिजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी