वंशी. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सोनभद्र पंचायत भवन परिसर में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. विकास शिविर में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति टोला विशेष विकास शिविर सरकार आपके द्वार हर टोला हर परिवार हर सेवा में आयोजित कार्य क्रम में स्थानीय महिला-पुरुष शामिल हुए, जिसमें राशन कार्ड, पीएम आवास, शौचालय, जन्म प्रमाण पत्र, लेबर कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन समेत 22 योजनाओं पर विस्तृत जानकारियां दी गयीं. शिविर में जुटे ग्रामीणों ने नये राशन कार्ड बनाने, आवास योजना का लाभ, शौचालय तथा जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन जमा किये. विकास शिविर में पंचायत सचिव सुरेंद्र कुमार साह के नहीं आने से ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी है. रोजगार सेवक राजीव कुमार उर्फ टूटू शर्मा ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी के लिए विकास शिविर लगाया गया है. शिविर जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के आलोक में सोनभद्र पंचायत भवन परिसर में गुरुवार लगाया गया. इसमें पंचायत से जुटे लोगों ने शिविर में सबसे ज्यादा जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन जमा किया. पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि सोनभद्र पंचायत सचिव के गायब रहने से जन्म प्रमाण पत्र समेत अन्य कार्यों का निष्पादन नहीं हो पा रहा है. इन्होंने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र को लेकर जिला अधिकारी से मुलाकात कर शिकायत भी करवायी गयी. फिर भी जन्म प्रमाण पत्र बनाने में लोगों को चक्कर लगाने पड़ते हैं. इस मौके पर आवास सहायक मुस्तफा आलम, एएनएम रीता कुमारी, किरण कुमारी, नीरज कुमार मिश्रा, राकेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है