जहानाबाद.
कल्पा थाना क्षेत्र के सलेमापुर में गाली देने का विरोध करने पर पोता व उसकी पत्नी ने दादा समेत परिवार के अन्य सदस्यों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस संदर्भ में अभियुक्त के बड़े भाई शैलेश मांझी ने स्थानीय थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 7 जुलाई की रात मेरे दादा प्रमोद मांझी को पैसा रखने के लिए दिए थे. दिये गये पैसे की मांग की तो प्रमोद मांझी एवं उसके पत्नी सुनीता देवी मेरे दादा को गाली गलौज करने लगे. जब मैं गाली देने से मना किया तो प्रमोद मांझी लाठी डंडा से मारपीट करने लगा और हाथ में लिए ईट से सुनीता देवी ने मारकर मेरा सिर फोड़ दिया. सूचक का आरोप है कि प्रमोद मांझी बार-बार झगड़ा करने के लिए मेरे घर पर आता है और तरह-तरह के धमकी देते रहता है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है