जहानाबाद नगर. जिले मे उमस भरी गर्मी से आम जनजीवन बेहाल है. वारिश नहीं होने तथा धूप की कड़ी तपिश लोगों को परेशान कर रही है. सूर्य की किरणों के निकलते ही शरीर का झुलसना शुरू हो जा रहा है. मंगलवार को भी मौसम काफी गर्म रहा. जिसके चलते जन-जीवन पर असर पड़ने लगा है. धूप की तपिश के बीच धीरे-धीरे बढ़ रही उमस भरी गर्मी लोगों को पिछले साल की याद ताजा कराने लगी है. गत साल भी जुलाई के महीने में भीषण गर्मी पड़ी थी. अब एक बार फिर जुलाई के महीने में पड़ रही गर्मी से लोग सिहर जा रहे हैं. मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गर्मी से बचने के लिए तमाम प्रकार के जुगत लगाये जा रहे हैं. लोग कूलर, एसी, पंखा का सहारा ले रहे हैं.इस बीच बिजली की आंखमिचौनी भी लोगों की परेशानी को बढ़ा रही है. सोमवार की रात कई घंटों तक बिजली गुल रही. जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उमस भरी गर्मी के कारण लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं. हालत यह है कि कभी धूप तो कभी छांव के बीच लोग गर्मी से परेशान हैं. जिले में बारिश नहीं होने के कारण लोगों की परेशानी और पड़ी हुई है. कभी कभार होने वाली बूंदाबांदी से गर्मी और बढ़ जाती है जिससे लोग परेशान हैं. सदर अस्पताल में बढ़ी है मरीजों की संख्या : तीखी धूप व उमसभरी गर्मी ने जनजीवन को झकझोर कर रख दिया है. पिछले पांच दिनों से उमस भरी गर्म हवा और गर्मी का प्रकोप बदस्तूर जारी है. उमस के कारण मौसमी बीमारियां बढ़ने लगी है. इसके कारण अस्पतालों में मरीजों की औसतन संख्या बढ़ गयी है. खासकर वायरल इंफेक्शन, मौसमी बुखार के साथ डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मौसमी बीमारियों का बढ़ा प्रकोप भीषण गर्मी के कारण मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम में उतार चढ़ाव होने से सर्दी, खांसी, बुखार, डायरिया, टायफाइड से पीडि़त मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सदर अस्पताल समेत निजी क्लीनिक में भी ऐसे मरीजों की तादाद इन दिनों काफी बढ़ गयी है. सदर अस्पताल के ओपीडी में करीब 600 से 700 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे है. इनमें से अधिकतर लोगों में मौसम जनित बीमारियों के लक्षण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है