22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करेंट से पति की मौत, पत्नी घायल

साथ ही उनकी पत्नी रंजू देवी जो घायलावस्था में कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जिन्हें विशेष इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दी गयी. इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि करेंट से एक युवक की मौत हो गयी है.

कुर्था. स्थानीय थाना क्षेत्र के कुर्था महादलित टोले में करेंट से एक युवक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र के कुर्था महादलीत टोला में मनोज मांझी के 26 वर्षीय पुत्र विष्णु देव मांझी जो अपने घर में बिजली की तार जोड़ रहे थे, तभी बिजली की चपेट में आने से विष्णुदेव मांझी व उनकी पत्नी रंजू देवी बिजली की चपेट में आ गयी जिससे दोनों घायल हो गये. आनन-फानन में दोनों घायल पति-पत्नी को कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने विष्णुदेव मांझी को मृत घोषित कर दिया. साथ ही उनकी पत्नी रंजू देवी जो घायलावस्था में कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जिन्हें विशेष इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दी गयी. इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि करेंट से एक युवक की मौत हो गयी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पैसे के विवाद में महिला को पीटा जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के टाली मठ में बीते दिन पैसे के विवाद में महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में टाली मठ के रहने वाले संगीता देवी ने स्थानीय थाने में मारपीट की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 18 जून को हम अपने घर पर थे. उसी समय मिथिलेश पासवान, महेंद्र पासवान, अजीत पासवान समेत पांच लोग गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर मारपीट करना शुरू कर दिया. इस क्रम में बाल पकड़कर पटक दिया एवं लात-घूंसे से मारकर जख्मी कर दिया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि मारपीट के दौरान विरोधी पक्ष के लोगों ने मेरे साथ अश्लील हरकत की एवं मेरे कान से सोने की बाली छीन कर फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel