जहानाबाद सदर. अगर खाद की कालाबाजारी हुई तो उर्वरक दुकानदारों पर गाज गिरना तय है. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा जिले में खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिलास्तरीय एवं प्रखंडस्तरीय निगरानी टीम का गठन किया है जो प्रतिदिन उर्वरक दुकानों की जांच करती है. जांच अधिकारी उर्वरक दुकान के गोदाम, स्टॉक पंजी, भंडारण, पंजी एवं उठाव तथा वितरण रजिस्टर की जांच प्रतिदिन कर रहे हैं ताकि दुकानदार खाद की कालाबाजारी नहीं कर सकें. ज्ञात हो कि मौसम अच्छी रहने की वजह से जिले में धान का बिचड़ा लगभग सभी जगहों पर तैयार हो चुका है तथा कुछ किसानों द्वारा धान रोपनी का काम भी शुरू कर दिया गया है. वहीं अधिकतर किसान धान की रोपनी करने की तैयारी में लगे हुए हैं. ऐसी स्थिति में किसानों को खाद की आवश्यकता पड़ रही है जिसको लेकर कृषि विभाग इस बार सख्त रवैया अपनाए हुए हैं और किसानों को सुलभ तरीके से खाद उपलब्ध हो जाए, उसके लिए जांच अधिकारी द्वारा सतत निगरानी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है