26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : जिले के अलग-अलग गांवों में 11 लोगों को सांप ने डसा, दो गंभीर

जिले के विभिन्न प्रखंडों के गांव में सांप काटने की घटनाओं में लगभग 11 लोग जख्मी हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी घटनाएं शनिवार की शाम से देर रात की है. किसी को धान के खेत में तो किसी को गांव के बधार में सांप ने डसा है.

जहानाबाद. जिले के विभिन्न प्रखंडों के गांव में सांप काटने की घटनाओं में लगभग 11 लोग जख्मी हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी घटनाएं शनिवार की शाम से देर रात की है. किसी को धान के खेत में तो किसी को गांव के बधार में सांप ने डसा है. किसी को घर आने-जाने के दौरान रास्ते में तो किसी को घर में ही सांप ने डस लिया. इनमें से दो की हालत गंभीर है. जबकि अन्य की स्थिति इलाज के बाद सामान्य बताई जा रही है. रतनी फरीदपुर प्रखंड के मीरगंज गांव में गुड़िया देवी को उसके घर के बाहर सांप ने डस लिया. वहीं काको प्रखंड के लोहाबिगहा गांव में और रुन्ती देवी को धान के खेत में तो इसी प्रखंड के पूर्वी काको में प्रिया कुमारी को उसके घर के आंगन में ही सांप ने डंस लिया. काको प्रखंड के हीमानीबिगहा गांव में अजीत कुमार को धान के खेत में सांप ने काटा. जबकि चैनपुर में हेमंती देवी को बधार में सांप ने काट लिया. मखदुमपुर प्रखंड के कुर्थाडीह गांव में विजय दास, जबकि परिधिपर गांव में रामचंद्र यादव को सांप ने डंसा. जहानाबाद सदर प्रखंड के गोनवां गांव में निक्की कुमारी को गांव के बधार में सांप ने काट लिया. जबकि इसी प्रखंड के मटियापर नोर गांव में गौरव कुमार को उस समय सांप ने काटा जब वह अपने घर लौट रहा था. जहानाबाद प्रखंड के ही धर्मपुर गांव में सोनाक्षी कुमारी को घर के पास ही सांप ने काटा. जबकि भेलावर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में आशा देवी को धान के खेत में सांप ने काट लिया. सभी मामले में सर्प दंश के बाद पीड़ित लहर और दर्द से कराहने लगा, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जाता है कि बारिश के दिनों में वर्षा का पानी सांप के बिलों में चला जाता है जिसके कारण वह बिल से बाहर निकल आता है. घर के नमी वाले स्थान में अथवा वैसी जगह जहां काफी दिनों से कोई सामान रखा हो, वहां पर बारिश और पानी से बचने के लिए छुप जाता है. सांप पर किसी व्यक्ति का हाथ या पैर पड़ते ही खतरा महसूस करता है और उसे डस लेता है. धान के खेत और बाजार में भी सांप बिल से निकलकर इधर-उधर भोजन की तलाश में घूमता है. अचानक किसी व्यक्ति का पैर पड़ने पर वह उसे डस लेता है. इन दिनों लोगों को खेत-बधार में सावधानीपूर्वक चलने, रात के समय हाथों में टॉर्च रखने, जबकि घर के किसी सामान को इधर-उधर करने में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. घर में अगर काफी दिनों से कोई सामान एक जगह रखा है तो उसे वहां से हटा कर उस जगह की सफाई करने से सांप को वैसी जगह पर छुपने का मौका नहीं मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel