21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : एक माह में हत्या, लूट समेत अन्य मामलों में 382 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिले की पुलिस ने जून माह में हत्या, लूट, डकैती समेत विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 382 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी विनीत कुमार के हवाले से दी गयी जानकारी में जिले की पुलिस ने जून माह में हत्याकांड के पांच कांड में 12, डकैती कांड में दो,

जहानाबाद.

जिले की पुलिस ने जून माह में हत्या, लूट, डकैती समेत विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 382 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी विनीत कुमार के हवाले से दी गयी जानकारी में जिले की पुलिस ने जून माह में हत्याकांड के पांच कांड में 12, डकैती कांड में दो, एससी-एसटी कांड में 6, पॉक्सो एक्ट में चार, एनडीपीएस एक्ट में 2, हत्या के प्रयास मामले में 45, आर्म्स एक्ट में दो, विभिन्न कांडों में 118, शराब के मामले में 186 समेत विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 382 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक माह में 875 लीटर देसी शराब एवं 1104 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं कोर्ट से मिले जमानतीय वारंट के 135, आजमानतीय वारंट के 222, कुर्की के 81, इश्तेहार के 133 मामले का निष्पादन किया गया है. जबकि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 17 लाख 59 हजार रुपये एक माह में जुर्माने के तौर पर वसूला है.

बीते माह छापेमारी और चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन देसी कट्टा, 45 जिंदा कारतूस, 75 ग्राम स्मैक, एक खोखा, लूटी गयी 47 हजार नकद व शराब के होम डिलीवरी करने वाले तस्कर के पास से पुलिस ने 102900 रुपये बरामद किया है. वहीं 30 वाहन को भी जब्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel