जहानाबाद नगर
. मेरा युवा भारत युवा कार्य व खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा माय भारत लीडरशिप बूट कैंप के तहत तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिले के एक निजी हॉल में 17 से 19 जुलाई तक किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय दिवस अंतिम दिन सुबह 6:30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना व योगा के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. योगा के बाद युवाओं ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपने अनुभवों को शेयर किया. इसके बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक अविनाश कुमार एवं रामप्रवेश तिवारी ने बताया कि मैंने जहानाबाद जिले में आने से पहले यह कभी नहीं सोचा था कि जिले में हमें ऐसे युवा और सुविधाएं मिलेंगी. वहीं लेखपाल राजेश कुमार सिन्हा व स्वयंसेवक विक्रम कुमार के द्वारा युवा मंडल क्या, क्यों और कैसे युवा मंडल के कार्य माय भारत का सांगठनिक ढांचा पर विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके बाद जिला युवा अधिकारी सुशील करौलिया ने कहा कि प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को बहुत ही सरल बनाते हुए युवाओं को ग्रामीण परिवेश जैसा अनुभव कराते हुए प्रशिक्षण को बहुत ही आनंददाई बना दिया. सभी युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम से बहुत ही उत्साहित दिखे एवं भविष्य में ऐसे प्रशिक्षण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही. जिला युवा अधिकारी ने बच्चों के बीच जाकर उन्हें प्रोत्साहित किया व अपने संघर्ष के विषय में बताते हुए कहा कि हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी आगे बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने अपने जीवन की यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि लड़कियों को पढ़ने में ग्रामीण परिवेश में बहुत सी बातों का सामना करना पड़ता है एवं उन्हें आसपास के ताने सुनकर भी अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटना चाहिए एवं अपना भविष्य पढ़ाई के साथ-साथ खेल या जिस भी गतिविधि में उनकी रुचि हो आगे बढ़-चढ़कर प्राप्त करना चाहिए. इसके बाद जिला युवा अधिकारी सुशील करौलिया द्वारा प्रशिक्षण के दौरान अतिथि हरिशंकर कुमार, राजेश कुमार के साथ-साथ प्रशिक्षण में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले स्वयंसेवक विक्रम कुमार, स्वीटी राज, सौरभ कुमार, शुभम कुमार, विष्णु शंकर, वीर कुंवर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभाशाली प्रतिभागियों जैसे यूथ पार्लियामेंट सेशन में चैतन्य कुमार प्रथम, अमृता कुमारी द्वितीय, हर्षवर्धन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. आइएफ लीड में सूरज कुमार प्रथम, चेतन कुमार द्वितीय और निशा भारती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, ब्लाइंड गोल्ड कार्यक्रम में समूह संख्या एक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, समूह चर्चा में समूह चार में प्रथम समूह संख्या एक ने दूसरा और दो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जिसमें सभी को अंगवस्त्र एवं बुके मोमेंटो एवं एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है