जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के वभना में बाउंड्री विवाद में पिता-पुत्र के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में नवल शर्मा ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 24 जुलाई को सीओ के आदेशानुसार चिह्नित किये गये प्लांट का बाउंड्री वॉल कर रहे थे. इसी क्रम में अजय कुमार, रविरंजन कुमार समेत तीन लोग मेरे साइट पर आये और आकर पिलर कबाड़ दिया और मजदूर को काम बंद करने के लिए कहते हुए जबरन काम बंद कर दिया. साथ ही काम करने के एवज में 10 लाख रुपये की मांग की. जब मैं विरोध किया, तो तीनों व्यक्तियों ने गाली-गलौज करते हुए मुझे व मेरे पुत्र को मारपीट करने लगे व लेबर को मजदूरी देने के लिए मेरे पॉकेट में रखे 5000 रुपये छीन लिया एवं तीनों व्यक्ति वहां से चले गये.
शिकायतकर्ता का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोगों ने बताया है कि जाते-जाते यह भी कहा कि 10 लाख रुपये नहीं दोगे तो तुम्हें व तुम्हारे पुत्र को जान से मार देंगे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है