जहानाबाद. कड़ौना थाना क्षेत्र के मोकर में पड़ोसी के बहकावे में आकर पुत्र ने मां-बहन को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस संदर्भ में मोकर की रहने वाली सुधा देवी ने स्थानीय थाने में पुत्र समेत दो लोगों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. विधवा महिला ने बताया है कि मेरे पति का देहांत हो चुका है. पांच संतान में चार पुत्री व एक पुत्र है. तीन पुत्री की शादी हो चुकी है. एक मेरे साथ रहती है.
पुत्र का भी शादी हो चुका है, उसके बावजूद वह गांव की ही एक महिला के कहने पर अपनी पत्नी को मारपीट करता था जिससे वह खफा होकर मायके चली गयी और एक-दूसरे औरत जो गांव की ही है जिसके बहकावे में आकर हमसे भी मारपीट करता है. 25 जुलाई को हम अपने पुत्र मुन्ना को समझा रही थी, तो वह झगड़ा करने लगा और मेरे पुत्र व महिला मेरे घर पर आकर ईंट से मारपीट किया व हमारी बेटी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे तो बीच-बचाव किया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.महिला बोगी में यात्रा करते 12 धराये
जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते 12 पुरुष यात्री को पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि जांच अभियान के क्रम में महिला बोगी में यात्रा करते 12 पुरुष यात्री को पकड़ा गया है जिसे रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है. आरपीएफ ने बताया िक जांच अभियान लगातार चलाया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है