22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : कालाजार की रोकथाम के लिए पिंजौर में कीटनाशक दवा का किया गया छिड़काव

सिकरिया प्रखंड के पिंजौर गांव में कालाजार उन्मूलन की दिशा में इंडोर रेसिडूअल स्प्रे के माध्यम से कीटनाशक का छिड़काव प्रारंभ किया गया है.

जहानाबाद . सिकरिया प्रखंड के पिंजौर गांव में कालाजार उन्मूलन की दिशा में इंडोर रेसिडूअल स्प्रे के माध्यम से कीटनाशक का छिड़काव प्रारंभ किया गया है. कालाजार नियंत्रण अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त छिड़काव कर्मियों द्वारा क्षेत्र के घरों में कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है. बता दें कि जून माह में इस गांव में पोस्ट कालाजार डर्मल लेशमिनयासिस के तीन नये मरीज चिन्हित किए गए थे, जिनका इलाज वर्तमान में सरकारी अस्पताल में जारी है. इसके अतिरिक्त पूर्व में कालाजार का उपचार करा चुके रोगियों में भी पोस्ट कालाजार डर्मल लेशमिनयासिस के लक्षण पाये गये हैं. इस दौरान जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग से संजय कुमार तथा पीरामल फाउंडेशन से हरेराम राय द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिंजौर में शिक्षकों तथा छात्रों के बीच कालाजार तथा फाइलेरिया के होने तथा बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. वहीं छिड़काव करने वाले कर्मियों के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश तथा छिड़काव की गुणवत्ता का मूल्यांकन भी किया गया, ताकि अभियान प्रभावी एवं सतत रूप से संचालित किया जा सके. ग्रामीण छिड़काव संबंधित बातों का रखें ध्यान : वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार निशिकांत ने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर कालाजार की उपचार की व्यवस्था है. अपने घर तथा गौशाला में कीटनाशक का छिड़काव जरूर करायें. जब भी सोये तो मच्छरदानी के अंदर ही सोये. बुखार होने पर आशा कार्यकर्ता को इसकी जानकारी जरूरी दें. बताया कि छिड़काव के पूर्व दरवाजे एंव खिड़कियां जरूर बंद कर दें और घर के सभी सदस्यों को विशेषकर बच्चों को छिड़काव वाली जगह तथा छिड़काव करने वाले कर्मियों से दूर रखें. छिड़काव से पूर्व जानवरों को गौशाला से बाहर निकाल दें. खाना बनाने वाले बर्तन इत्यादि को छिड़काव से पूर्व घर से बाहर रख दें. घर के सभी कमरों में छिड़काव जरूर करायें. अपील किया कि छिड़काव दल को हर संभव सहयोग प्रदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel