21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : जुलूस मार्गों का निरीक्षण, डीएम ने दिया शांति का संदेश

मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में काको नगर पंचायत क्षेत्र में जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया गया.

जहानाबाद नगर.

मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में काको नगर पंचायत क्षेत्र में जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण दल में बीडीओ, सीओ सहित वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. यह निरीक्षण काको नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, संवेदनशील चौक-चौराहों तथा मुहर्रम जुलूस से संबंधित स्थलों पर किया गया. इस अवसर पर डीएम ने आमजन में सुरक्षा का विश्वास बनाए रखने, असामाजिक तत्वों में विधिक भय उत्पन्न करने तथा शांति व्यवस्था के प्रति प्रशासन की सजगता और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने की आवश्यकता पर बल दिया. जिला प्रशासन द्वारा यह निरीक्षण एक प्रभावी निवारक उपाय के रूप में किया गया, जिससे संभावित विधि-व्यवस्था संबंधी चुनौतियों से पूर्व में ही निपटा जा सके. यह पहल आमजन में विश्वास को प्रगाढ़ करती है तथा सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करती है. इस दौरान जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की कि वे मुहर्रम पर्व को आपसी भाईचारे, परंपरागत शांति एवं सौहार्द के वातावरण में मनाएं. किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel