22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने जीविका की योजनाओं का किया निरीक्षण

ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार के सचिव शैलेश कुमार सिंह अरवल जिला में भ्रमण किया गया. भ्रमण के दौरान जीविका परियोजना द्वारा किए जा रहे गतिविधियों का अवलोकन किया गया.

अरवल. ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार के सचिव शैलेश कुमार सिंह अरवल जिला में भ्रमण किया गया. भ्रमण के दौरान जीविका परियोजना द्वारा किए जा रहे गतिविधियों का अवलोकन किया गया. सर्वप्रथम अरवल प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत के बारा गांव में गुंजन जीविका दीदी द्वारा संचालित जीविका दीदी की नर्सरी का भ्रमण किया. उन्होंने गुंजन जीविका दीदी से नर्सरी के रोजगार से हुए बदलाव के बारे में विस्तृत रूप से निरीक्षण किया. और नर्सरी के रोजगार को और अधिक बढ़ाने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी. नर्सरी भ्रमण करने के बाद सोनवर्षा पंचायत के प्रसादी इंग्लिश गांव में बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे अति महत्वकांक्षी सतत जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों से मिलकर उनके कार्यों का अवलोकन किया. अवलोकन के दौरान सतत् जीविकोपार्जन योजना की लाभार्थी धनमनियां देवी जो कि सब्जी के रोजगार को करके अपने बदलाव की कहानी बयां की वहीं ललिता देवी और मिनता देवी जो कि श्रृंगार दुकान और किराना दुकान के रोजगार को करके अपनी जिंदगी के बदलाव की कहानी बताते हुए जीविका परियोजना को दिल से धन्यवाद दिया है. इसके बाद अरवल प्रखंड के अंतर्गत जीविका परियोजना द्वारा संचालित गरिमा जीविका महिला संकुल संघ का भी भ्रमण किया गया. संकुल संघ में जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी के द्वारा पौधा देकर उनका स्वागत किया गया. सचिव और संकुल संघ की अध्यक्ष सुनीता देवी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके संकुल संघ की बैठक की शुरुआत कि गई. बैठक के दौरान सचिव के द्वारा संकुल संघ में चल रही आजीविका गतिविधियों पशुपालन, कृषि, जीविका दीदी की रसोई, गैर कृषि कार्य, का अवलोकन किया गया. बैठक के दौरान संकुल संघ में उपस्थित जीविका दीदियों द्वारा जीविका से जुड़कर अपने जिंदगी में आये सकरात्मक बदलाव के अनुभवों को साझा किया गया. उन्होंने सभी संकुल संघ की जीविका दीदियों को और अधिक से अधिक रोजगार को करने के लिए प्रेरित किया. लखपति बनने की शुभकामनाएं दी. भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला उपविकास आयुक्त शैलेश कुमार, डीआरडीए निदेशक रितेश कुमार, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी- मनरेगा अतुल पाण्डेय, प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन, क्षेत्रीय समन्वयक प्रशांत कुमार, प्रशिक्षण प्रबंधक मो ईमरान हुसैन, अधिप्राप्ति प्रबंधक श्री गौरव कुमार, प्रबंधक संचार अशोक कुमार सहित अन्य कई जीविका जिला और प्रखंड के कर्मी उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel