जहानाबाद नगर
. डीडीसी डॉ प्रीति की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक की गयी. बैठक में गंगा नदी व उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ व संरक्षित रखने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की गयी. बैठक में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध, गंदे नालों की सफाई, कचरा निस्तारण, घाटों की नियमित सफाई, जन जागरूकता अभियान व संगम घाट (मखदुमपुर), कृष्णवंशी यमुने घाट, मोरहर नदी जैसे तटीय क्षेत्रों में की जा रही पर्यावरणीय गतिविधियों पर विशेष चर्चा हुई. डीडीसी ने परियोजना निदेशक बुडको को निर्देशित किया कि एसटीपी व आइपीएस से संबंधित कार्यों को नगर पंचायत, नगर परिषद तथा अंचलाधिकारियों के समन्वय से शीघ्र पूरा कराया जाए व कार्य प्रगति रिपोर्ट जिला गंगा समिति को ससमय प्रेषित की जाए. सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध की गयी कार्रवाइयों की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि नगर पंचायत काको द्वारा जुलाई माह में 6 किग्रा प्लास्टिक जब्त कर 1200 रुपये जुर्माना वसूला गया. मखदुमपुर नगर पंचायत द्वारा 20 किग्रा प्लास्टिक जब्त कर 1500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. घोसी नगर पंचायत द्वारा दो किग्रा प्लास्टिक पर 1500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. नगर परिषद जहानाबाद द्वारा 1300 रुपये की वसूली की गयी. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को दरधा नदी किनारे व अन्य घाटों पर नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही काको, घोसी व मखदुमपुर नगर निकायों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये. कृषि विभाग को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड व पंचायत स्तर पर कृषि चौपाल आयोजित करने तथा जल एवं स्वच्छता समिति को नदी किनारे बसे गांवों में स्वच्छता चौपाल आयोजित कर उसकी रिपोर्ट जिला परियोजना पदाधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिया गया. बैठक में डॉ रोहित कुमार मिश्र (नोडल पदाधिकारी, जिला गंगा समिति सह निदेशक, डीआरडीए), डॉ सूदर्शन कुमार (निदेशक, एनइपी), अमित कुमार (जिला परियोजना पदाधिकारी, नमामि गंगे) समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है