जहानाबाद सदर.
निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत जनता दल (यू) बिहार प्रदेश के निर्देश पर जिले के सातों प्रखंडों में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के अंतर्गत हर पंचायत और वार्ड में प्रखंड अध्यक्षों के नेतृत्व में भव्य साइकिल रैली निकाली गई, जिसका उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक करना तथा निर्वाचक नामावली का हो रहे पुनरीक्षण में सहभागिता के महत्व को समझाना था. साइकिल रैली में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, युवा और महिला साथियों ने भाग लिया. रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों और आम नागरिकों से संपर्क कर उन्हें लोकतंत्र को मजबूत करने में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की. रैली के माध्यम से जगह-जगह पोस्टर, बैनर और नारे लगाकर संदेश दिया गया. इस अवसर पर जनता दल (यू) के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा स्वयं जहानाबाद प्रखंड के सिकरिया पंचायत पहुंचे और सिकरिया, मूसेपुर तथा भेवड़ इत्यादि गांव में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में भागीदारी की. उन्होंने वहां मौजूद ग्रामीणों, पार्टी कार्यकर्ताओं और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपका एक वोट, बेहतर लोकतंत्र की नींव है. हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाएं, लोगों को विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रक्रिया की जानकारी दें और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयसीमा में अधिक से अधिक मतदाता को अपना पुनरीक्षण करवाने के लिए जागरूक करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है