जहानाबाद. जिले की पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष ऑपरेशन के दौरान 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में हत्या के मामले में एक, आर्म्स एक्ट का एक, दहेज हत्या से संबंधित दो, चोरी के मामले में तीन तथा हत्या के प्रयास के मामले में तीन की गिरफ्तारी हुई है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि चंधरिया पुल के पास ओकरी थाना की पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग के क्रम में तीन अभियुक्तों को चोरी की गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. गिरफ्तार अभियुक्त में ओकरी थाना क्षेत्र के रुकनपुरा निवासी रविकांत कुमार उर्फ छोटू शर्मा, मोनू कुमार तथा घोसी थाना क्षेत्र के सोनवा निवासी गौरव कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार अभियुक्त जिस गाड़ी का उपयोग कर रहे थे, उस गाड़ी की तलाशी के क्रम में दो जनरेटर का मोटर भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध पटना, नालंदा जिले में भी कई कांड दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि बीते दिन कोरमा गांव में विजय विंद के घर आई बारात में नाच के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में दो लोगों की गोली लगने से मौत हुई थी. इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त विमलेश कुमार जो कि घोसी थाना क्षेत्र के चुनुकपुर गांव का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी की गयी है. वहीं अकलाबिगहा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान गोलीबारी में एक व्यक्ति नागेंद्र कुमार घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया था. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस कांड के नामजद अभियुक्त घोसी थाना क्षेत्र के दयालपुर निवासी गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं शकुराबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में दो पक्षों में मारपीट होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लिया तथा एक देसी कट्टा भी बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है