काको. शराब के विरुद्ध सख़्ती बरतने के उद्देश्य से पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी धंधेबाज पुलिस की नजरों से बचकर इस धंधे का संचालन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में पाली थाने की पुलिस ने डाग स्क्वायड की टीम के साथ उसरी, भदसरा, कोसियावां सहित अन्य गांवों में छापेमारी की. थाना प्रभारी कृष्णानन्द ने अन्य पुलिस एवं गया से पहुंची डाग स्क्वायड की टीम के साथ छापेमारी की. इस दौरान कई जगहों से जमीन में दबाकर रखे शराब बनाने के लिए फुलाई जा रही करीब 300 लीटर जावा महुआ बरामद की गयी. बरामद जावा महुआ को गांव में ही विनष्ट कर दिया गया. मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है तथा शराब के विरुद्ध यह कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस ने बताया िक आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है