अरवल. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसादी इंग्लिश के समीप सोन कैनाल नहर रोड पर एक ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. हालांकि घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उत्पाद विभाग को दी. विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और नहर में पलटी ब्रेजा कार की तलाशी ली. कार की जांच करने पर उसमें 2496 ट्रेटा पैक में करीब 449 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. बताया जा रहा है कि कार में लदी शराब की बोतलें नहर में भी बिखर गयी थीं, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. घटना के बाद शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा जिससे स्पष्ट है कि शराब की यह खेप किसी बड़े तस्कर नेटवर्क का हिस्सा है. उत्पाद विभाग की टीम ने कार को कब्जे में लेकर थाना परिसर लाया, जहां सभी बरामद बोतलों की गिनती और जांच की गयी. इसके बाद गाड़ी को भी जब्त किया गया है. विभाग द्वारा कार के चेचिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि इस मामले में शामिल असली शराब माफियाओं तक पहुंचा जा सके. उत्पाद विभाग के द्वारा इस घटना को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है. विदित हो कि बिहार में शराबबंदी लागू है. बावजूद अवैध शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है