22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : बनवरिया महादलित टोला से 56 लीटर शराब की गयी जब्त

जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवरिया महादलित टोला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 56 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में की गयी.

जहानाबाद. जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवरिया महादलित टोला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 56 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में की गयी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें काफी समय से सूचना मिल रही थी कि बनवरिया महादलित टोला में शराब का धंधा चल रहा है. इस सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान तीन अलग-अलग घरों में तलाशी ली गयी, जहां से कुल 56 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गये. पुलिस द्वारा उनकी पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को किसी भी हाल में ढील नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि समाज को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से ऐसे तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. बरामद की गयी पूरी शराब को विधि-सम्मत तरीके से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel