22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : स्टेशनरी दुकान से 67 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

जिले में मादक पदार्थ एवं शराब की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ सोमवार की रात छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान नगर थाने की पुलिस ने राजाबाजार पटेल नगर स्थित स्टेशनरी की एक दुकान मे बिक्री के लिए छुपा कर रखा गया 67 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

जहानाबाद. जिले में मादक पदार्थ एवं शराब की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ सोमवार की रात छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान नगर थाने की पुलिस ने राजाबाजार पटेल नगर स्थित स्टेशनरी की एक दुकान मे बिक्री के लिए छुपा कर रखा गया 67 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान पुलिस को उक्त सफलता हाथ लगी है. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी की राजाबाजार पटेल नगर स्थित एक स्टेशनरी दुकान में शराब का धंधा किया जाता है. सूचना के आलोक में छापेमारी की गयी जिसमें नशा के विरोध विशेष छापेमारी अभियान में स्टेशनरी की दुकान से बिक्री के लिए छुपा कर रखा गया 67 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. बरामद शराब के आधार पर राजाबाजार पटेल नगर के रहने वाले दुकान संचालक कृष्ण मुरारी शर्मा को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दुकान की तलाशी लेने के दौरान प्लास्टिक व कपड़े के झूले से रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की 375 एमएल के 20 बोतल, रॉयल चैलेंज प्रीमियम व्हिस्की 375 एमएल के 29 बोतल, ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल के सात बोतल एवं सिग्नेचर प्रीमियम ग्रीन व्हिस्की 750 एमएल के 11 बोतल समेत कुल 67 बोतल अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया है. बरामद शराब की मात्रा 31.875 लीटर बताई जाती है. पुलिस बरामद शराब के आधार पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तस्कर को जेल भेजने की अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel