मखदुमपुर. रविवार की दोपहर पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के नंदनपुरा बाईपास के समीप तेज रफ्तार में आ रहे एक अनियंत्रित बाइक चालक ने एक महिला को जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला नंदनपुरा गांव निवासी संगीता कुमारी बताई जाती है. घटना के बारे में घायल महिला के पति ने बताया कि वह सड़क किनारे खड़ी थी तभी तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित बाइक चालक में जबरदस्त ठोकर मार दिया. घायल महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया.
सुखदेवबिगहा गांव से टेंपो की चोरी
काको. चोरों ने सुखदेवबिगहा गांव से एक टेंपो की चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में वाहन स्वामी धनेश कुमार ने बताया कि हर दिन की तरह वह अपनी टेंपो को अपने घर के बाहर रात में लगा दिया और सोने चला गया. सुबह जब गाड़ी निकालने गया तो टेंपो वहां से गायब पाया जहां हमने अपनी ओर से खोजबीन की गयी लेकिन टेंपो का कुछ अता-पता नहीं चला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है