घोसी. नगर पंचायत के देहुनी गांव में सोमवार की सुबह एक किसान की भैंस कुएं में गिरने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. मालूम हो कि देहुनी गांव निवासी किसान नरेश शर्मा की भैंस बीते रात्रि गोशाला में से खुल गयी और इधर-उधर चारा चरते हुए बगल के किसान राजू कुमार के कुआं में जाकर गिर गयी. सोमवार की सुबह किसान नरेश शर्मा जब अपने गोशाला में गये तो देखा गया कि गोशाला में भैंस बंधा हुआ नहीं है तब खोजबीन किया जाने लगा. खोजबीन के दौरान राजू अपने घर के बगल वाले कुएं में देखा कि एक भैंस गिरा हुआ है जिसकी सूचना मवेशीपालक को दी गयी. सूचना पाकर मवेशीपालक और आसपास के ग्रामीणों ने जुट कर कड़ी मशक्कत के बाद भैंस को कुएं से बाहर निकाल लिया, फिर इसकी सूचना भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया और कुएं से निकाली गयी भैंस का इलाज कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है