मखदुमपुर. रविवार की दोपहर उमता धरनई थाना क्षेत्र के धरनई गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गयी जिसमें दो लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष से लोकेश कुमार बताए जाते हैं. जबकि दूसरे पक्ष से मनरसा गांव निवासी प्रमिला देवी बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार धरनई गांव में मामूली बात को लेकर मारपीट हो गयी जिसमें दो लोग घायल हो गये. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया, जहां उनका चिकित्सकों ने इलाज किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. हालांकि अभी तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है