जहानाबाद. निजामउद्दीनपुर में सिलवटा मांगने को लेकर उत्पन्न विवाद में किराएदार एवं मकान मालिक में मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में पटना जिले के मसौढ़ी थाना अंतर्गत पीपला खगड़िया गांव के रहने वाले खुशबू कुमारी ने नगर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायत में कहा है कि वर्तमान में वह शिक्षा विभाग के कार्यालय के पास किराए पर रहती है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि मैं अपना सिलवटा लाने के लिए पूर्व के मकान मालिक सोनम के घर निजामउद्दीनपुर में 22 जून को गयी थी. मैं मकान मालकिन से सिलवटा मांगी तो उसने देने से मना कर दिया और झूठा आरोप लगाने लगी कि तुम्हारे पास बिजली बिल का पैसा बाकी है. तू- तू मैं-मैं हुई तो सोनम देवी एवं उसका पुत्र मारपीट करने लगे एवं मारपीट के क्रम में मेरा कपड़ा फाड़ दिया. साथ ही आभूषण छीन लिए. शिकायतकर्ता ने बताया है कि झगड़े की सूचना पर जब मेरे पति मुझे छुड़ाने के लिए आये तो उनके साथ भी अभियुक्तों ने मारपीट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है