जहानाबाद नगर. बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर का स्काउट और गाइड द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई की गयी. मौके पर स्वच्छता कार्य में सहयोग करते हुए भारत स्काउट और गाइड के हरिशंकर कुमार ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता आवश्यक है, जो न केवल बीमारियों को कम करने बल्कि मानसिक और शारीरिक विकास के लिए भी जरूरी है, स्वच्छता एक अच्छी आदत है, जो हमारे जीवन के गुणवत्ता को बढ़ाती है, हमारे समग्र जीवन शैली पर भी सकारात्मक प्रभाव डालती है. सामाजिक स्तर पर सप्ताह में कम से कम एक दिन स्वच्छता अभियान करने की आवश्यकता है. वहीं सहायक शुभम कुमार ने कहा कि हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखना चाहिए ताकि किसी प्रकार की बीमारी नहीं फैले. वहीं कंपनी कमांडर खुशी कुमारी ने कहा कि सरकार भी निर्मल भारत- स्वच्छता अभियान आदि सभी कार्य संचालित कर रही हैं, जिसका उद्देश्य भारत में स्वच्छता को बढ़ावा देना है एवं अपने देश को स्वच्छ और सुंदर बनाना है. शिक्षक सुजीत कुमार, गाइड नजमा प्रवीण, निशा भारती, अनुष्का थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है