जहानाबाद. सदर अस्पताल की नयी बिल्डिंग के निर्माण कार्य में लगा एक मजदूर बुधवार को घायल हो गया. घायल मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि गया जिले के तेतरिया गांव का रहने वाला सुरेश यादव नामक मजदूर नयी बिल्डिंग के निर्माण कार्य में लगा हुआ था. बिल्डिंग के निर्माण के लिए मिक्सर मशीन में मसाला बनाया जा रहा था. मजदूर मशीन पर चढ़कर मसाला चेक कर रहा था. इसी दौरान वह मशीन से नीचे गिर गया जिसके कारण नीचे रखा हुआ रॉड उसके शरीर में घुस गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद आसपास के मजदूर दौड़े और उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है