मखदुमपुर . प्रखंड के कोहरा गांव स्थित एनएच 22 पर टोल प्लाजा का उद्वघाटन हुआ. मौके पर टोल मैनेजर विधान कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व इस सड़क का उद्वघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वरा किया जा चुका है. रविवार को टोल कर्मी एवं स्थानीय लोगों द्वारा इसका विधिवत उद्घाटन किया गया. मौके पर कोहरा पंचायत के मुखिया मो आरज़ू, टेहटा थानाध्यक्ष आलोक कुमार, लालू कुमार सहित टोल प्लाजा के सभी कर्मी मौजूद थे. साथ ही टोल प्लाजा के मैनेजर ने टोल रेट पर बताया कि कार, जीप एवं छोटे सभी वाहनों का 140 रुपया, कॉमर्सियल विकल, बस इत्यादि वाहनों का 225 रुपया, बस ट्रक आदि का 470 रुपया सहित अन्य बड़े वाहनों का अलग अलग दर निर्धारित किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के अंदर आने वाले लोगो का पास बनाया जायेगा. जिन्हें 350 रुपया खर्च कर अपना पास बना सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है