जहानाबाद. काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत बारा टोला, कोठिया गांव में शादी समारोह के दौरान एक नाबालिग का पिस्टल लहराते हुए डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़ने के उम्र में ये शोहदा जिस तरह का करामात कर रहा, उससे इसका भविष्य अंधकारमय लग रहा है. हाथ में कलम की जगह हथियार लहराता नाबालिग अपनी बर्बादी की कहानी खुद लिख रहा है. वीडियो में डांस करने में कई लोग मशगूल हैं, लेकिन नाबालिग हाथ में पिस्टल लेकर भोजपुरी गाने पर सबसे आगे बढ़ कर डांस करता हुआ दिख रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी मिली है कि गांव में एक शादी समारोह का आयोजन था, इसी शादी समारोह में किशोर डीजे पर भोजपुरी गाने पर अपने साथियों और ग्रामीणों के साथ डांस कर रहा है. पिस्टल के साथ बेधड़क डांस कर रहा बालक का यह वीडियो एक हफ्ते पुराना बताया जा रहा है. वहीं वायरल वीडियो में नाबालिग के हाथ में पिस्टल देखकर लोग हैरान हैं. इतनी छोटी उम्र में हाथ में पिस्टल लेकर डांस करते देख लोग उसकी मासूमियत पर सवाल उठाते हुए उसके परिजनों को इसका जिम्मेवार बता रहे हैं. हालांकि मामले में पूछे जाने पर भेलावर ओपी की पुलिस ने बताया कि इस तरह के किसी भी प्रकार का वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में नहीं आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है