जहानाबाद. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर इमलियाचक गांव के निकट शनिवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गयी. जबकि महिला के साथ बाइक पर बैठे उसके पति और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार काको थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी राजबल्लभ दास अपनी पत्नी सूरजी देवी और बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर इमलियाचक गांव की निकट किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और उस पर सवार पति-पत्नी और उनका बच्चा सड़क पर गिर पड़े. इस दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद कड़ौना थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसके पति और बच्चे का इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर उसके घर से परिजन देर रात ही सदर अस्पताल पहुंच गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है