जहानाबाद. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन और कड़ौना हाॅल्ट के बीच लोदीपुर गांव के निकट ट्रेन से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मजदूर सुरेंद्र कुमार 28 वर्ष लोदीपुर का निवासी था, जो काम की तलाश के सिलसिले में पटना गया था. काम नहीं मिलने के कारण वह ट्रेन से पटना से वापस जहानाबाद आ रहा था. ट्रेन से लौटने के क्रम में वह अपने गांव के निकट ही ट्रेन से गिर गया, जिसके कारण उसे गंभीर चोटें लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
करेंट की चपेट में आने से युवक झुलसा
घोसी. घोसी गांव में लेवर का काम कर रहे एक युवक बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आने से झुलस गया. जख्मी युवक घोसी पोखर पर गांव का रहने वाला विक्की कुमार बताया जाता है. विक्की कुमार घोसी गांव में लेवर का काम कर रहा था, उसी दौरान विद्युत करंट की चपेट में आने से जख्मी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

