21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : फल्गु नदी में नहाने के दौरान डूबने से युवक की गयी जान

झुनकी पुल के समीप फल्गु नदी में नहाने के दौरान पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक परियावां गांव निवासी राजेंद्र शर्मा का पुत्र आशुतोष कुमार (22 वर्ष) बताया जाता है.

घोसी. झुनकी पुल के समीप फल्गु नदी में नहाने के दौरान पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक परियावां गांव निवासी राजेंद्र शर्मा का पुत्र आशुतोष कुमार (22 वर्ष) बताया जाता है. बताया जाता है कि मृतक अपने गांव के तीन साथियों के साथ झुनकी पुल के समीप फल्गु नदी में नहाने गया था. उसी क्रम में नहाने के दौरान चारों साथी फल्गु नदी के गहरे पानी में चले गये और पानी में डूबने लगे. आसपास के केवट लोग पानी में डूबते देख तीन युवक को किसी तरह बचा लिया लेकिन आशुतोष के काफी गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गयी, फिर केवट लोग फल्गु नदी के पानी से मृतक का शव भी खोजकर फल्गु नदी के पानी से बाहर निकाल लिया. इसकी सूचना घोसी थाने को दिया गया. सूचना पाकर घोसी थानाध्यक्ष ददन प्रसाद घटना स्थल पर पहुंच कर इसकी छानबीन किया. मृतक के शव को देखने के लिए आसपास के काफी लोग जुट गए. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. संवाद प्रेषण तक मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजने की तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel