21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : कंटेनर और ऑटो की टक्कर में युवक की गयी जान, बच्चा घायल

एनएच 139 पर सोमवार की सुबह 11 बजे बोधबिगहा गांव के पास कंटेनर व टेंपो के बीच हुई टक्कर में 34 साल के पप्पू आर्य की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि टेंपो पर सवार सात साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.

कलेर.

एनएच 139 पर सोमवार की सुबह 11 बजे बोधबिगहा गांव के पास कंटेनर व टेंपो के बीच हुई टक्कर में 34 साल के पप्पू आर्य की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि टेंपो पर सवार सात साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेंपो औरंगाबाद की ओर से आ रहा था. सामने से आ रहे कंटेनर ने सीधी टक्कर मारी. टक्कर के बाद टेंपो सवार कई लोग सड़क पर गिर पड़े. युवक और बच्चा कंटेनर के पहिए में फंस गये. कंटेनर उन्हें कुछ दूर तक घसीटता ले गया. पप्पू की मौके पर ही मौत हो गयी, बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान 34 वर्षीय पप्पू आर्य के रूप में हुई. पिता का नाम मटूक धन आर्य है. वह बुचा गली, वार्ड नंबर 13, थाना दाउदनगर, औरंगाबाद के रहने वाले थे. घायल बच्चा पंडूई गांव, जहानाबाद का निवासी है. उसके पिता का नाम गुड्डू कुमार है. बच्चा अपना नाम नहीं बता पा रहा था. हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया. हादसे के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. दो घंटे तक नेशनल हाइवे जाम कर दिया गया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. लोगों ने कहा कि हर दिन हादसे हो रहे हैं. रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा. महेंदिया अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा मौके पर पहुंचे. मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग सड़क से हटे. स्थानीय लोगों ने बताया कि कलेर प्रखंड के 15 किलोमीटर के दायरे में हर तीसरे दिन हादसे हो रहे हैं. लोगों ने आरोप लगाया कि 80 फीसदी टेंपो चालक नाबालिग हैं. उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता. लोगों ने मांग की कि टेंपो चालकों की जांच हो, नियमों का पालन कराया जाए. यातायात पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे. लोगों को समझाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने कंटेनर जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार युवक बलिदाद गांव में जमीन खरीदे थे जिसके दाखिल-खारिज कराने के लिए कलेर आकर वापस अपने भाभी के घर बलिदाद लौटते समय हादसा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel